M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. स्थानीय नया अंजुमन भवन में सुन्नत जमात कमेटी एवम् मदीना मस्जिद कमेटी के पदाधिकारीयो एवम् सुन्नत जमात मेम्बरान की संयुक्त बैठक नया अंजुमन भवन मारू दरवाजा बाहर आमेट में बीति रात्रि को सदर जहुर हुसैन शोरघर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सुन्नत जमात के उप सचिव ताहिर सोरगर ने बताया कि उक्त बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्तावों की जानकारी सुन्नत जमात सेक्रेटरी एडवोकेट शराफत फौजदार ने दी तथा आगामी ईद उल अज़्हा एवम् मोहर्रम पर्व को मनाने को लेकर कौम के पदाधिकारियो ने आपस में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जिसमे आगामी ईद उल अज़हा पर्व की नमाज 17 जून 2024 को सुबह साढ़े आठ बजे का वक़्त मुक़र्रर कर तैयारियों के बाबत निदेश दिए गए। साथ ही आगामी माह में मोहर्रम पर्व को लेकर भी सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किये गए।
बैठक के दौरान सुन्नत जमात कोषाध्यक्ष हाजी मुबारिक मंसूरी, स्टेशन मदीना मस्जिद कमेटी सदर हारून कुरैशी,सचिव फारुख पठान, सुन्नत जमात उप सदर अल्ताफ खान पठान,वरिष्ठ सदस्य मुबारिक हुसैन शोरघर, हाजी मोहम्मद शेख, सलीम हुसैन मंसूरी, इशाक शोरघर, न्याज हुसैन उस्ता, आशिक़ हुसैन चुड़ीघर, अयूब हुसैन सोरगर, जमील हुसैन चुढीघर, इरफान, आमिर खान, अशफ़ाक़ हुसैन शोरघर, अमजद पठान आदि कमेटी के पदाधिकारियो एवम् मेम्बरान ने काफी अहम् कौमी मसायल पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक का संचालन एवम् आभार सेक्रेटरी शराफत हुसैन फौजदार ने किया।