आमेट : बाल विवाह रोकथाम जागरूकता रैली को उपखंड अधिकारी निशा सहारण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रेली को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र डागुर में बाल विवाह अभिशाप है की जागरूकता रैली में स्काउट गाइड के माध्यम से रैली का आयोजन किया। रैली उपखंड कार्यालय से प्रारंभ होकर लक्ष्मी बाजार, गणेश चौक ,हॉस्पिटल रोड, मित्र मंडल स्कूल से होते हुए पुनः उपखंड कार्यालय पर आकर समाप्त हुई ।रैली में स्काउट गाइड के बालक बालिका हाथों में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग से होते हुए गुजरी। रैली के समापन के अवसर पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने स्काउट गाइड छात्र छात्राओं को बाल विवाह नहीं करने के संबंध में शपथ दिलाई। रैली में राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल आमेट, गादरोला,बालिका विद्यालय आमेट, लिकी,दोवड़ा,सेलागुडा आदि के स्काउट गाइड ने भाग लिया।
पालीवाल वाणी ब्यूरों : M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️