एप डाउनलोड करें

महावीर इंटरनेशनल मैत्री वीरा केंद्र द्वारा राहगीरों के लिए शीतल जल का काउंटर

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 06 Jun 2024 01:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. महावीर इंटरनेशनल मैत्री वीरा केंद्र द्वारा निर्देशित पेयजल पानी के पनघट का उद्घाटन किया गया। मैत्री वीरा केन्द्र आमेट की तरफ से भीषण गर्मी को देखते हुए आने जाने वाले राहगीरों के लिए पीने के शीतल जल की व्यवस्था की गई। मैत्री वीरा की बहनों ने पर्यावरण सुरक्षा के बारे में बताते हुए आते जाते राहगीरों को "जल ही जीवन हे "और जल की महत्ता को बताते हुए कहा कि कहा कि आप जैसे धन संचय करते हैं.

वैसे ही जल का भी संचय करें और जल को जितना बचा सकते हे। उतना बचाये l कम से कम उपयोग करें क्योंकि आने वाले समय में जल की बड़ी ही कमी होने वाली है। मैत्री वीरा ने राहगीरों को पेड़ की उपयोगिता समझाते हुए। सभी को कम से कम 5 पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। ताकि आने वाले समय में होने वाला ग्लोबल वोर्नीग से भी हम बच सके।

इस कार्यक्रम के प्रयोजक वीरा सुमिता चौरडिया, वीरा निर्मला मेहता व वीरा निर्मला कोठारी रहे l इस अवसर पर मैत्री वीरा सायर देवी पामेचा, कमलारानी भरसारिया, प्रकाश देवी ढीलीवाल, मंजू देवी हिरण, निर्मला मेहता, निर्मला कोठारी,अध्यक्षा मनीषा छाजेड व मंत्री मनीषा डांगी आदि की उपस्थिति रही। यह जानकारी महावीर इंटरनेशनल संस्था मीडिया प्रभारी  वीर पवन कच्छारा ने दी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next