आमेट । नगर के पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ने एसडीएम श्री संजय कुमार गोरा को एक ज्ञापन देकर सरकारी अनुदान देने एवं दर्जी समाज के व्यवसाय को पुन : चालू करवाने की मांग की। पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज आमेट के अध्यक्ष सुरेश टेलर, उपाध्यक्ष ललित पंवार, मंत्री राजेन्द्र पंवार, प्रचारक मंत्री पंकज गोयल, प्रवीण टेलर, मुकेश टेलर, कैलाश टेलर, गोपाल टेलर आदि ने दिये ज्ञापन में बताया कि पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज जो पिछडा वग्र के अन्तर्गत आता है। वर्तमान में कोविड-19 की वैश्विक महामारी के प्रभाव से पूर्ण रूप से सारा देश ग्रसित है। इस के अंतर्गत हमारे दैनिक जीवन में प्रतिदिन हमारे सिलाई कार्य से ही चलता है। इस विकट परिस्थिति में हम सभी दर्जी समाज ने आपके दिशा निर्देशां का पूर्ण रूप से पालन करतें हुए हमारा सिलाई का काम काज पूर्ण रूप से बंद रखा है। अब वर्तमान स्थिति को देखतें हुए हमारे जीवन व्यापन में बहुत बडा संकट आ चुका है। एवं हमें किसी प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है। ज्ञापन में संपूर्ण दर्जी समाज को सरकारी आथिंक सहायता प्रदान करवाने की मांग की गई।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!