आमेट। आमेट नगर पालिका क्षेत्र के बीएलओ ने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा आमेट के अध्यक्ष सद्दीक मोहम्मद निलगर के सानिध्य में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए पालीवाल वाणी को बताया कि शहरी नोडल के प्रभारी प्रहलाद चंद शर्मा ने प्रवासी श्रमिकों के सर्वे में लगे बीएलओ को वार्ड के निगरानी दल के रूप में भी लगा दिया। उलेखनीय है कि उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने तहसील के विधानसभा भाग संख्या 1 से 103 में प्रवासी श्रमिकों के खाद्य सुरक्षा में सम्मिलित करने व मई जून माह में 5-5 किलो गेंहू निशुल्क देने के राज्य सरकार के आदेश पर सर्वे किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में अन्य पंचायतो के कार्मिकों को भी बीएलओ के रूप में लगाया हुआ है। ये बीएलओ अपनी पंचायत में पहले से ही कोरोना महामारी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य 31 मई को जारी आदेश में वार्ड 2, 3, 24 में गोकुल राम बुनकर, वार्ड 4, 25 में राज कुमार शर्मा, वार्ड 1, 14 में अमर सिंह, वार्ड 5 , 6 में जगदीश चंद्र जोशी, वार्ड 7, 8 में प्रहलाद छीपा, वार्ड 9,12 में गिरिर्जा मीणा, वार्ड 22, 23 में राधेश्याम आछेरा, वार्ड 18, 19 में सतपाल यादव, वार्ड 16, 17 में छोटू लाल जीनगर, वार्ड 11, 15 में रामावतार सैनी, वार्ड 10, 13 में कन्हैया लाल रेगर, वार्ड 20, 21में दिनेश सिंघल को बीएलओ के साथ निगरानी की ड्यूटी में भी लगा दिया। गिरिर्जा मीणा की दो अधिकारियों ने लगा दी। ड्यूटी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालमपुरा के शिक्षक गिरिर्जा मीणा को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आमेट शहरी क्षेत्र में भाग पर प्रवासी श्रमिकों के खाद्यान सर्वे कार्य में लगा रखा जहाँ आमेट प्रधानाचार्य ने वार्ड 9,12 में निगरानी का भार भी दे दिया। वही पीईईओ घोसुंडी ने भी निगरानी व सर्वे कार्य मे भी ड्यूटी लगा रखा है। ऐसे में शिक्षक दुविधा में की किस के आदेशानुसार कार्य करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406