एप डाउनलोड करें

महाराणा प्रताप जयंती पर सरदारगढ़ खंड से सैकड़ो स्वयंसेवक जाएंगे कुंभलगढ़

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 06 Jun 2024 01:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लावासरदारगढ़. महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति की ओर से कुंभलगढ़ दुर्ग पर आयोजित विशाल दो पहिया वाहन रैली में सरदारगढ़ खंड से सैकड़ो की संख्या में दोपहिया वाहन शामिल करने का लक्ष्य रखा गया।

सरदारगढ खंड से कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए  सरदारगढ़ खंड की तैयारी बैठक आयोजन समिति के विभाग सह संयोजक राकेश हिगड ,जिला कार्यवाह लोकेंद्र सिंह, जिला संयोजक कैलाश चंद्र, खंड संघ चालक फतेहलाल माली की उपस्थिति में विद्या निकेतन लावासरदारगढ़ में आयोजित की गई।

बैठक में संपूर्ण खंड के प्रत्येक गांव से स्वयंसेवक एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में सहभागी बने ऐसी योजना बनाई. प्रत्येक मंडल से 50 स्वयंसेवक का पंजीयन करने का लक्ष्य लिया गया। बैठक में मंडल संयोजक की घोषणा की गई। जिसमें ओलनाखेड़ा कैलाशचंद्र वैष्णव, मुरडा मानवेंद्रसिंह, गलवा उदयसिंह, केशुलाल कुमावत, पनोतिया यशवंत खटीक, आगरिया भेरूसिंह, बजरंगदास वैष्णव, भील मंगरा भरत कुमार माली, सरदारगढ़ घनश्यामसिंह कार्तिक हिंगड़ आदि मनोनीत किये गये।

पंजीयन कार्य में गति लाने की रूपरेखा तैयार की गई । इस मौके पर  भेरूलाल, कैलाशचंद्र वैष्णव, मुकेश लक्षकार, कमलेश कुमावत, भैरू सिंह, धर्मचंद माली एवं आसपास के गांव के स्वयंसेवको  ने भाग लिया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next