आमेट।भीष्ण गर्मी को देखते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आक्या में पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे बांधे गए। इन दिनो लोक डाउन के चलते कई जगह पक्षियों के पीने के पानी के पात्र लोगो की आवाजाही नही होने से खाली पड़े है। विद्यालय में रविवार को पेड़ो पर एवं बरामदे में पानी के परिण्डे बांध गए। वही दाना पात्र भी बांधे गए। विद्यालय में कोरोना ड्यटी के लिए जाने वाले शिक्षको की ओर से विद्यालय में बांधे गए परिण्डे में नियमित पानी भरा जाऐगा तथा दाना पात्र में दाना डाला जाएगा। इस दौरान विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय आमेट के संस्था प्रधान गिरवर सिंह सिसोदिया, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिला मंत्री दिनेश चन्द्र खटीक, गोकुल राम बुनकर, जीएल चौधरी आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!