आमेट । कोरोना बीमारी से जीत कर आये आमेट ब्लॉक के जिलोला गाँव निवासी दिनेश सोनी पिता पन्नालाल सोनी को अपने गांव पहुँचने पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर तालियों की गडगडाहट के साथ स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के बाद जब दिनेश सोनी 2 मई को मुंबई से अपने पैतृक गांव जिलोला आया था, उस दौरान चिकित्सा विभाग ने इसे गांव के ही विद्यालय में क्वारेटाइन किया था। 6 मई को अचानक तबियत खराब होने पर चिकित्सा विभाग ने उसे आरके हॉस्पिटल भेजा। जहां पर दिनेश सोनी की सैंपलिंग ली गई। 8 मई को दिनेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उसके बाद से ही वो आरके हॉस्पिटल में उपचारत् था। परन्तु 12 व 14 मई को सोनी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आखिर शनिवार 16 मई को कोरोना से जंग जीतकर पुन : जिलोला गांव पहुँचा। घर लौटने पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर तालियों की खनखनाहट के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर जिलोला सरपंच राम लाल गुर्जर, जगन्नाथ सिंह, केसर सिंह सिसोदिया, भंवरसिंह रावणा, कैलाश प्रजापत, पन्नालाल सोनी, कन्हैया लाल, डालचंद सेन, लादूसिंह, मुरली,व आदि समाजसेवक उपस्थित थे। इधर दिनेश सोनी ने पालीवाल वाणी को बताया की जब कोरोना बीमारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो ऐसा लगा की मैं जिंदगी से हार गया हूं। लेकिन आरके हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा मुझे जिंदगी जीने के लिए हौंसला दिया तो लगा की में फिर से जिंदगी के लिए लड़ सकता हूँ। उसके बाद मेंने अपने आप को कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए तैयार कर लिया। मैंने भगवान को नही देखा परन्तु आज इन्ही डॉक्टरों ने देवदूत के रूप में आकर मेरी जिंदगी बचाई व मेरे परिजनों के चेहरे पर जो मुस्कान दी वो सिर्फ इन डॉक्टरों की वजह से है। आप सभी से निवेदन है की आप में भी किसी तरह से इस कोरोना बीमारी के लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करके अपना इलाज अवश्य कराए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!