एप डाउनलोड करें

धामिक वाणी : महाशिवरात्रि महोत्सव पर आमेट में विविध धार्मिक झांकियों के साथ निकली विशाल भव्य शोभायात्रा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Fri, 12 Mar 2021 12:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । (पालीवाल वाणी न्यूज नेटवर्क) महाशिवरात्रि महोत्सव पर आमेट में विविध धार्मिक झांकियों के साथ निकली विशाल भव्य शोभायात्रा का आतिशबाजी व लोगों ने जगह-जगह की पुष्प वर्षा के दौरान शोभायात्रा देखने उमडा जनसैलाब। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगर पालिका मंडल आमेट एवं सहयोगी संस्था श्री वेवर महादेव मंदिर मंडल समिति आमेट द्वारा गुरुवार को नगर के मुख्य मार्गों से विविध धार्मिक झांकियों व हाथी, घोड़े ऊंट, गाजे बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में नगर में संचालित श्री बलदेव व्यायाम शाला के पहलवानों द्वारा नगर के बस स्टैंड, गणेश चौक, रामचौक आदि स्थानो पर अनेक प्रकार के हैरत अंगेज करतबों का प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा दोपहर को नगर के श्रीराम धर्मशाला से भव्य आतिशबाजी व हर हर महादेव की गुंज के साथ प्रारंभ होकर पुलिस थाना रोड, बस स्टैंड, लक्ष्मी बाजार, गणेश चौक, होली थान, पीपली पोल, बड़ी पोल, राम चौक, तकिया, मारुदरवाजा होते हुए रात्रि को चंद्रभागा नदी तट स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थल वेवर महादेव मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में भगवान भोलेनाथ, शिव परिवार, मां अंबेजी, हनुमान जी, राधा कृष्ण सहित विभिन्न देवी देवताओं की आर्कषक झांकियों ने लोगों का मनमोह लिया। शोभायात्रा में सर्वश्री नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, उपाध्यक्ष मीरू खान मंसूरी, वेवर महादेव मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष भरत बागवान, नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रमन कंसारा, बलदेव व्यायाम शाला के मदन सिह चौहान, श्याम सिंह चौहान, प्रदीप सिंह राठौड, प्यारेलाल प्रजापत, पूर्व पार्षद राजेश पालीवाल, नारायण लाल कंसारा, मदनलाल पुरोहित, शोभाग सिंह राव तथा पालिका के पार्षद गण सहित बडी संख्या में नगर के अलावा आस-पास क्षेत्रों के श्रद्वालुजन मौजूद थे। शोभायात्रा के दौरान मार्ग के दोनो और बडी संख्या में महिला-पुरूष श्रंद्वालुओ भीड उमड़ती रही तथा लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शौभायात्रा के दौरान लोगो ने जगह-जगह व बस स्टेण्ड पर मुस्लिम महासभा व गणेश चौक कर उपखण्ड पत्रकार परिषद की ओर से पीने के पानी की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा में कानून व्यवस्था के लिए उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण, डीवाईएसपी नरपत सिंह, तहसीलदार भागीरथ सिंह, नगर पालिका ईओ प्रताप सिंह भाटी, आमेट थानाधिकारी दलपत सिंह, चारभुजा थानाधिकारी टीना सोंलंकी के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

नहीं हुआ गाईडलाइन का पालना : कोविड-19 कोरोना संक्रमित काल में राजसमंद, कांकरोली, नाथद्वारा, केलवा, चारभुजा, रेलमंगरा, आमेट सहित विभिन्न गांवों में महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न मंदिरों में दिन-भर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ, वही लोगो ने लापरवाही दिखाते हुए मास्क नहीं पहनकर कोरोना को खुल्ली चुनौति दे दी। एक बार फिर कोरोना को देश में खतरा बढ़ रहा हैं, वही शोभायात्रा में जमकर छज्जियां उड़ते हुए श्रद्वालुजन दिखाई दिए वही प्रशासन मुक दर्शक बनकर देखता रहा।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next