आमेट। तहसील स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र आमेट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी सुर्या के निर्देशन में शुक्रवार को नगर के विवेकानंद मॉडल स्कूल में बनाये गए नए केंद्र पर 37 संदिग्ध लोगो की कोरोना सैंपलिंग की गई। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डां. सीपी सुर्या ने बताया की कोरोना बीमारी के तहत ब्लॉक स्तर पर तहसील के आमेट में कोरोना बीमारी संक्रमण के तहत संदिग्ध व्यक्तियो या जिन की चिकित्सा रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनके परिजनों व फर्स्ट लाइन संपर्क में आये कुल 37 व्यक्तियों की सैंपलिंग शुक्रवार को ली गई। इतने संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिंग पहली बार ली गई। इससे पूर्व 12 मई को 9 व 19 मई को 12 संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिंग सुनील बॉल निकेतन विद्यालय में बनाये गए केंद्र पर ली गई थी। शुक्रवार को जिन 37 संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिंग ली गई। उन सभी को इसी मॉडल स्कूल में आइसोलेट किया गया। जब तक इनकी रिपोर्ट की जाँच नहीं आ जाती वे फिलहाल यही चिकित्सको की देखभाल में यही रहेगे। कोरोना सैंपलिंग के दौरान उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा, तहसीलदार भागीरथ सिंह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सीपी सूर्या, डॉ मनीष जी, डॉ सुरेश चंदोलिया, बीपीएम सरिता जैन, मेल नर्स मुस्तफा, लेब टेक्नीसियन गणेश लाल पूब्रीया, बाबुलाल जी, जगदीश जी आदि उपस्थित थे।
फोटो ग्राफर--माधवसिंह राजपूत
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!