एप डाउनलोड करें

आमेट वाणी : विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय आमेट में मनाया वार्षिकोत्सव

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 05 May 2025 10:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय आमेट में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। माँ सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खूब चन्द झंवर, विशिष्ट अतिथि नारायन लाल कंसारा,विद्या भारती संस्थान राजसमन्द के जिला मंत्री कमलेश दरगड व जिला सचिव केसरीमल पांण्डिया रहे। 

स्थानीय समिति के अध्यक्ष भंवर लाल चण्डालिया नारायण लाल कंसारा, प्रताप सिंह मेहता, खूब चन्द झंवर, चतर लाल डांगी द्वारा कमलेश दरगड व अशोक दक द्वारा केसरीमल पांडिया का तिलक लगा उपरना ओढ़ा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया. अतिथि परिचय संस्था प्रधान श्रीमती उषा राणावत द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में विद्यालय के बालकों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी गई. इन प्रस्तुतीयों को नगर के गणमान्य नागरिकों ने एवं अभिभावकों द्वारा सराहा गया. वही वर्षभर आयोजित गतिविधियों एवं वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रथम,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बालकों को पुरस्कार प्रदान किये गये.

विद्यालय के पूर्व छात्र अंकित माहेश्वरी द्वारा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरों हेतु 51000/- राशि की घोषणा की गई. बालको द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में गणेश वन्दना, सरस्वती वन्दना, दादाजी की बड़ी, संस्कृत नाटक, पंजाबी नृत्य आदि ने दर्शकों का मनमोह लिया. छात्रवृति में प्रान्त स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर 2100 रू. चेक प्रदान किया गया. इस अवसर पर विधालय का स्टाफ व बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next