आमेट । राजस्थान विधाथीं मित्र पंचायत सहायक संघ शाखा आमेट ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम लिखा एक ज्ञापन एसडीएम विनित सुखाडिया को देकर विधाथीं मित्र पंचायत सहायकों को नियमितीकरण करने की मांग की। संघ के आमेट ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल कीर, पवन खटीक, गोपालसिंह, कन्हैयालाल, करणसिंह, लक्ष्मणलाल, चन्द्र दीप आदि ने दिये ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस सरकार का बहुत आभार जिसनें वर्षों से न्याय मांग रहे पंचायत सहायकों के साथ प्रदेश के समस्त सौविधाकर्मियों को अपना समझकर आपके द्रारा घोषणा पत्र मे किए गए वचनानुसार हम अल्प मानदेय कर्मियों के नियमितीकरण के लिए कमेटी व सब कमेटी गठित की गई जो ऐतिहासिक निर्णय के करीब पहुंच चुकी है। इस हेतु कमेटी का आभार। आगे बताया गया कि विधानसभा चुनाव से पूर्ण अपने घोषणा पत्र में पृष्ठ क्रमांक 15 के बिन्दु सं.10/3/ व पृष्ठ क्रमांक 34 पर बिन्दु सं.25/5/ पर ग्राम पंचायत सहायकों को नियमितीकरण करने का उल्लेख भी किया गया है। ज्ञापन में ग्राम पंचायत सहायक संघ की प्रमुख मांग को इस दीपावली से पूर्व संज्ञान मे लाये जाने की मांग की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406