एप डाउनलोड करें

Amet update : तुलसी अमृत विद्यापीठ में नन्हें मुन्नों ने फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में बिखेरा जलवा

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Wed, 01 Nov 2023 08:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal...✍️

आमेट : नगर के स्थानीय विद्यालय तुलसी अमृत विद्यापीठ द्वारा कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मनसुख लाल बम्ब, मुख्य अतिथि  मोहन लाल दक, हस्तीमल बाफना, गणपत लाल डांगी विशिष्ट अतिथि तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा व प्रधानाचार्य जितेन्द्र लोढा द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई.

कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के समस्त छात्र-छात्राओं ने थीम आधारित प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर अपना उत्साह दिखाया व मनमोहक प्रस्तुति दी. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हमारे हेल्पर्स, वेजिटेबल्स, इंडियन कल्चर, एलफाबेट्स, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट फेमस मोन्यूमेन्ट्स एण्ड स्टेच्यू स्पेस सोलार सिस्टम और एलफाबेट्स ऑल स्टार आदि वेशभूषा में सजे नन्हें-मुन्ने रैंप पर उतरे तो सभी का मन मोह लिया. इस प्रतियोगिता को रखने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को उभार कर सामाजिक, बौद्धिक व नैतिक विकास करना होता है. 

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य जितेन्द्र लोढा,पीरूलाल देशान्तरी व पिंकी माहेश्वरी रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन शाला शिक्षक प्रफुल्ल शर्मा, मनु सांखला व कृतिका कच्छारा ने किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next