एप डाउनलोड करें

Amet update : देव श्री ट्रस्ट देवगढ़ द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय-माणकदेह में टेबल विद बैंच भेंट

आमेट Published by: paliwalwani Updated Fri, 16 Feb 2024 12:52 AM
विज्ञापन
Amet update : देव श्री ट्रस्ट देवगढ़ द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय-माणकदेह में टेबल विद बैंच भेंट
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. 

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय माणकदेह में आज देवश्री ट्रस्ट देवगढ़ द्वारा चालीस विद्यार्थियो के बैठने के लिए टेबल विद बैंच भैंट किए गए.

विद्यालय में दिए गए इस सहयोग के लिए प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष शत्रुंजय सिंह देवगढ़, उपाध्यक्ष श्री मति भावना कुमारी राठौड़, कार्यक्रम के संयोजक देवेन्द्र सिंह कच्छावा एवं महाद्विती सिंह, भाग्यादित्य सिंह तथा महिपाल सिंह का आभार व्यक्त किया गया. भेंट के इस अवसर पर सभी नन्हें मुन्नों के चेहरों पर प्यारी सी मुस्कान छा गईं. साथ ही ग्राम से लाडू लाल गुर्जर, घनश्याम सैन, प्रभु लाल किशनपुरा, बीजल रायका के साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

● फोटो आमेट (मुबारिक अजनबी)

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next