एप डाउनलोड करें

आमेट परिक्रमा : राष्ट्रीय किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी आमेट को ज्ञापन दिया

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Tue, 19 Jan 2021 03:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । राष्ट्रीय किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने एसडीएम की अनुपस्थिति मे वरिष्ठ बाबु भंवरसिंह को एक ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि राष्टीय किसान मोर्चा राजसमन्द जिलाध्यक्ष नारू लाल रेगर के नेतृत्व में किसान विरोधी कानून वापस दिए जाने के संदर्भ में देश में चल रहा है । किसान आंदोलन का राष्ट्रीय किसान मोर्चा समर्थन करता है किसान विरोध में पारित तीन काला कानून जो महामारी के दौरान बगैर किसानों की सहमति से केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया है, उसे रद्द किया जाए। किसान के उत्पादित मालो को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर खरीदारी करने वाले व्यापारियों पर 3/7का मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भेजा जाए लोकसभा में ऐसा कानून बनाया जाए एवं ईवीएम मशीन पर बैन लगाया जाए देश में चुनाव बैलेट पेपर से हो, कभी भी किसी भी समय भारत बंद किया जाएगा 6 लाख गांव ब्लॉक को तहसीलों से गुजरने वाले राज्य मार्ग को राष्ट्रीय मार्गों को बंद कर चक्का जाम किया जाएगा। बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली की होगी। राष्ट्रीय किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नारू लाल रेगर,बहुजन क्रांति मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवरलाल हीनोनिया,भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू लाल,युवा मोर्चा सोहनलाल भारतीय विद्यार्थी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेश सालवी, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा तूफेल अहमद उस्ता, किसान देवाराम, बसंती लाल, रामलाल, मुस्लिम महासभा जिला उपाध्यक्ष फारुख पठान, मुकेश, किसान चतराराम, आदि किसानों ने भाग लिया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next