आमेट । नगर के पालीवाल समाज आमेट की तरफ से बड़ी पोल स्थित चारभुजा मंदिर से वर्षों पुरानी परंपरा के तहत धुलेंडी के दिन फागोत्सव धूमधाम से मनाते हुए भगवान चारभुजा नाथ के बेवाण की भव्य शोभायात्रा निकाली तथा फाग खेला। इसके तहत भगवान चारभुजा का बेवाण बड़ी पोल, जयसिंह श्याम मंदिर, सदर बाजार, होली थान आदि स्थानों से गुजरता हुआ वापस निज मंदिर पहुंचा। इस अवसर पर लोगों द्वारा भगवान के बेवाण पर फूल बरसाते तक गुलाल छांट कर फाग उत्सव मनाया। इस अवसर पर सर्वश्री पुरुषोत्तम पालीवाल, नारायणलाल पालीवाल, राजेश पालीवाल, यशवंत पालीवाल, नन्दू पालीवाल, ओम पालीवाल नंदलाल कंसारा, सत्येंद्र सिंह चुंडावत, सत्यनारायण जी, मथरा दास, विनोद बागोरा, मोहनलाल बागोरा, गोविंद पालीवाल आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️