आमेट । जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र कुमार के निदेंशन में ताल्लुका विधिक समिति आमेट के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल वैन द्वारा विभिन्न पंचायतों व गांवों का दौरा कर निशुल्क विधिक सहायता, स्थाई लोक अदालत, पीडित प्रतिकर स्क्रिम, बाल विवाह, नाल्सा की और से जारी जनकल्याण योजना, जल संरक्षण, पोलीथीन प्रदूषण तथा मध्यस्थता कानून की जानकारी दी गई। मोबाईल वैन ने भोलीखेडा, साकरडा, राछेटी सियाणा,लिकी आदि के लोगों को पैरालिंगल वोलियन्टर मनोज कुमार पण्डिया ने विधिक जागरूकता के बारें में ग्रामीणजनों को बताया गया।
● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️