आमेट. भारतीय जनता पार्टी के राजसमंद लोकसभा प्रत्याशी महिमा कुमार जी का स्वागत व आम सभा हुई. विधानसभा मीडिया प्रभारी किशन पालीवाल ने बताया कि हमारे लोकप्रिय सांसद प्रत्याशी महिमा कुमारी के जनसंपर्क अभियान के तहत रात्रि को 8ः00 बजे भगवान जय सिंह श्याम मंदिर परिसर राम चौक पर भव्य स्वागत सभा का आयोजन हुआ.
सभा की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष राजेश पालीवाल व मुख्य अतिथि मेवाड़ महारानी महिमा कुमारी ने की. विशिष्ट अतिथि आमेट ठिकाना के रावत प्रभु प्रकाश सिंह जी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, आमेट युवराज जयवर्धन सिंह, कुवरानी अर्पण कुंवर, जोधा के विशिष्ट आथित्य में सभा का शुभारंभ हुआ.
सभा में पधारे हुए विशिष्ट अतिथि अतिथियों का माल्यार्पण कर उपना सोल और सापा पहनाकर स्वागत किया गया. स्वागत में सेठ समाज द्वारा भी माल्यार्पण कर दुपट्टा पहनाया गया और स्वागत किया. उसके साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा व युवा ब्रम शक्ति महिला मंडल की ओर से भी सांसद प्रत्याशी महिमा कुमार का स्वागत अभिनंदन किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती पर विकसित भारत का जो सपना है, मोदी जी का उससे साकार करना है और आने वाले लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को कमल का बटन दबाकर मोदी जी के हाथ मजबूत करने और हमारे सांसद प्रत्याशी महिमा कुंवर को लाखों वोटो से विजय दिलाकर दिल्ली भेजना है और मोदी जी के हाथ मजबूत करने. इसी अवसर पर सांसद प्रत्याशी महिमा कुंवर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीरष नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे आपकी सेवा करने के लिए जो अवसर प्रदान किया है. उसके लिए मैं सदैव आपकी सेवा के लिए खडी रहुंगी और आपकी हर छोटी-बड़ी बातें मैं दिल्ली तक पहुंचाऊंगा. यों मारो संसदीय क्षेत्र नहीं है, मारो पूरो परिवार है और मैं आपका सब के साथ बैठ कर हर एक समस्या का समाधान करूंगी और विकास की गंगा बहाउंगा.
सभा में विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, आमेट ठिकाना राव साहब प्रभु प्रकाश सिंह जी, युवराज जयवर्धन सिंह, जिला प्रमुख प्रतिनिधि माधव लाल चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि हजारीलाल गुर्जर, उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, नेता प्रतिपक्ष रमन कंसारा, धर्मचंद खाव्या, छतरलाल डांगी, धर्मेश सोनी, विधानसभा संयोजक हरि सिंह राव, रोशन लाल चंडालिया, रोशन लाल कोठारी, अरुण कुमार मिश्रा, राजेंद्र लोहार, अर्जुन सिंह चुंडावत, नारायण पवार, लादू सिंह सोलंकी, देवी लाल जीनगार, दिनेश सरनोत, मदनलाल पुरोहित, रतनलाल ट्रेलर, शंकर दास वैष्णव, राजेंद्र दाधीच, कन्हैया लाल सेठ, महावीर सेठ, विनोद सेठ, रमेश सेठ, पुरुषोत्तम पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, प्रकाश लोहार, महिला मोर्चा के किरण पगारिया, निर्मल शर्मा, गीता सोनी, मंजू सरनोत, सहित कई भाजपा के पदाधिकारी व वरिष्ठ नागरिक महिलाए वह भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे,
● M. Ajnabee. Kishan paliwal