आमेट. समीप किशनपुरिया मे भू प्रबंध सर्वेक्षण के तहत नए डिजिटल नक्शे डीआईएल आरएमपी योजना के अंतर्गत फार्म का पर्चा वितरण सोमवार को ग्राम किशनपुरिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे किया गया.
भू.अ.निरीक्षक अनिल यादव भू प्रबंध परवारी सुषमा सिसोदिया कालूराम कुमावत, राजरत्व पटवारी तथा कंपनी प्रतिनिधि, किशनलाल बैरवा, राहुल राजपूत उपस्थित रहे। समस्त काश्तकारों को पर्चा वितरण किया गया।
जिन भी काश्तकारों को नए सर्वेक्षण के नक्शे क्षेत्रफल संबंधित समस्या है तो आपति दिनांक 08/10/20 तक तहसील कार्यालय में जमा कराएं तथा 08/10/2005 को उजरदारी कैंप किशनपुरिया स्कुल में आयोजित होगा।
M. Ajnabee, Kishan paliwal