आमेट. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र प्रजापत की अध्यक्षता में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत बच्चों व शिक्षकों ने विद्यालय को स्वच्छ, सौहार्द व भेदभाव रहित वातावरण, अनुशासित बनाएं रखने आदि के संकल्प लिए.
विद्यालय के शिक्षक मुकेश वैष्णव ने हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान विषय की विवेचना करते हुए विद्यालय में स्वच्छता, अनुशासन, भेदभाव नहीं रखने व सौहार्द बनाए रखने का संकल्प दिलवाया. इस अवसर पर प्राध्यापक जगदीश चन्द्र शर्मा, बाबु लाल सालवी, राखी आर्य, रेखा जीनगर, भरत कुमार मेनारिया, रामावतार सैनी, भैरुलाल जीनगर, मुकेश चन्द्र वैष्णव, नलिना चोरड़िया, कल्पना शर्मा, मीरा सैनी, पूजा शर्मा, चंचल दमामी, बालकृष्ण आमेटा, रौनक मेवाड़ा, कुलदीप सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal