आमेट. कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने केलवाड़ा क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। विधायक राठौड ने रिछेड़ के पास टूटे नेशनल हाईवे 162 का मौका देखा वही केलवाड़ा में पुराने पटवार भवन का मौका मुआयना किया.
केलवाड़ा ग्राम में बरसात से टूटी सड़कों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में हुए सड़कों के नुकसान को शीघ्र मरम्मत के दिशा निर्देश दिए वंही अतिवृष्टि से किसानों की फसलों मे हुए नुकसान पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए तथा राठौड ने कहा कि फसलों में हुए नुकसान पर सरकार किसानों के साथ है तथा किसनौ की हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा।
M. Ajnabee, Kishan paliwal