एप डाउनलोड करें

Amet news : विद्यार्थी बच्चों के साथ दिया ढीलीवाल ने मनाया जन्मदिन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Tue, 19 Mar 2024 11:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार आमेट महिला मंडल द्वारा समृद्ध राष्ट्रीय योजना के तहत आमेट के पास में स्थित गांगागुड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के चतुर्थ चरण में रितु मनीष कुमार ढिलीवाल की पुत्री दिया ढीलीवाल का जन्मदिन स्कूल में बच्चों के साथ मनाया गया. बच्चों को अल्पाहार करवाया. 

विद्यालय परिषद में विद्यार्थियों के लिए 2 डेस्क दी गई. प्रेक्षा ध्यान प्रशिक्षिका रेणु छाजेड़ ने बच्चों को योग के छोटे-छोटे प्रयोग करते हुए किस तरह एकाग्र शक्ति बड़े उसके लिए ध्यान का प्रयोग करवाया गया. विद्यार्थियों को नियमित 10 मिनट यह सभी प्रयोग करने चाहिए.

प्रधानाध्यापिका ने सभी का आभार व्यक्त किया. महिला मंडल समय-समय पर बच्चों की सर्वांगीण विकास पर काम करते रहेंगे. कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा, रितु ढिलीवाल, रेणु छाजेड़, कोमल भंडारी, सुमित्रा चोरड़िया, मनीषा छाजेड़, आशा डूंगरवाल आदि उपस्थित रहे. यह जानकारी जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी.

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next