आमेट. जैन युवा ग्रुप दवारा स्थानीय तुलसी विधालय के खेल मैदान पर आयोजित् की जा रही रात्रिकालीन तीन दिवसीय जेपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेमी फाइनल ओर फाइनल मैंच के मुकाबले खेले गये।
सेमी फाइनल मुकाबले पहला शिवम् ओर एजीएम के मध्य ओर दूसरा सेमी फाइनल धरती धन ओर केएमएस के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबला एजीएम ओर धरती धन के बीच हुआ। जिसमे धरती धन से 4 विकेट से जीत हासिल कर ख़िताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के बेस्ट बोलर क्रित् लोढा,,बेस्ट बल्लेबाज् मेनल गेलडा,रहे । मैंन ऑफ द सीरीज विशाल पितलिया रहे। इस अवसर पर जैन युवा ग्रुप के ललित डागी, सुशील सूर्या, अशोक गेलड़ा, दीपक कोठारी, राजू पितलियाँ, मुकेश चपलोत, संतोष भंडारी, जितेन्द्र कोठारी, प्रवीण ओस्तवाल, संजय बोहरा, अशोक गांधी, सुनील गांधी, ललित छाजेड, सुदीप छाजेड, विनोद बापना, पिंटू हिरन, नरेन्द्र बडोला, ज्ञान बठिया, विनोद चोरडीया, विनोद चन्डालिया, राकेश हिरन, मनीष ढीलीवाल, गौतम कोठारी, राजू डागी, पवन पामेचा आदि सदस्य उपस्थित रहे।