आमेट. नगर के होलीथान के समिप प्राचीन भैरव बावड़ी पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मंदिर के महादेव मंदिर,श्री राम परिवार मंदिर एवं हनुमान मंदिर पर संत श्री सीताराम दास एवं आमेट रावत जयवर्धन सिंह चुंडावत के सानिध्य में मंदिर पर पारम्परिक रूप से वार्षिक ध्वजा चढ़ाई गई।
कार्यक्रम में फतेहसिंह भाटी, मदनसिंह चौहान, जयसिंह भाटी, ललित कुमार पालीवाल, धर्मेश काका छीपा, सुरेश सोनी, तुलसीराम पालीवाल, देवेंद्र मेवाड़ा, रमेश पालीवाल, घनश्याम सेन मंदिर के पुजारी देवनारायण वैष्णव आदि अनेक भक्त उपस्थित थे।