M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. ज़िले में विख्यात श्री ढेलाणा भेरू नाथ जी मन्दिर पर नो दिवसीय शारदीय नवरात्री महोत्सव का समापन ज्वारा विर्सजन के हुआ। आमेट उपखण्ड के सेलागुढा ग्राम पचायत के गांव ढेलाणा मे प्रसिद्ध श्री ढेलाणा भेरुनाथ धाम पर शारदीय नवरात्री महोत्सव के तहत् विशाल जन समुदाय के साथ ज्वारा विसर्जन किया गया।
श्री ढेलाणा भेरुनाथ व्यवस्था समिति सदस्यो ने बताया की हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी नो दिवसीय शारदीय नवरात्री का आयोजन बडे ही हर्षोल्सास के साथ सपन्न हुआ। मुख्य रात्री जागरण का आयोजन समिति द्वारा किया गया । जिसमे विशाल भजन सन्ध्या का आयोजन हुआ। तथा विजया दशमी पर ज्वारा विर्सजन किया गया।
कार्यक्रम में दोपहर तीन बजे मंदिर मे यज्ञ हवन कर एव महाआरती की गई। तत्पश्चात विशाल जन समुदाय शोभायात्रा के रूप मै चन्द्रभागा नदी सरवर पहुंच कर पुजन किया वही पर गुन्दीमाता,खाखरिया भेरू, गराडी माता मदिरों से भी वहां पहुंच कर एक साथ सरवर पुजन कर ज्वारा विसर्जन कर मदिरों के भोपाओ द्वारा द्वारा गुगरमाल एव खेली रमते हे एव अन्त मै आने वाले वर्ष के समाचार सुनाए ।
जिसमे बाव जी द्वारा आगामी साल मैं बारिश कैसी होगी, क्या-क्या बिमारी आएगी, घी,तेल, अनाज, कपास, सोना, चान्दी के भाव क्या रहेगे एव क्या उत्तार चढाव रहेगा आज पुरे वर्ष की भविष्यवाणी समिया का समाचार मै बताई गई. कार्यक्रम मे आमेट उपखण्ड के अलावा राजसमन्द, उदयपुर, भीलवाडा, पाली, जोधपुर एवं मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से हजारों की सख्या मै भक्त जनों ने भाग लेकर श्री भेरूजी बावजी के दरबार मै हाजरी लगाई।