आमेट. नगर में बुधवार को सहायक अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उपखण्ड आमेट एवं स्टाफ द्वारा विभिन्न मोहल्लों में पेयजल वितरण समय पर चेकिंग की गई।
जिसमें मौके पर अवैध बुस्टर लगाकर पानी खिचने वालें उपभोक्ताओं को बुस्टर न लगाने एवं नल की टॉटिया लगाने हेतु पाबन्ध किया गया तथा आगामी समय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उपखण्ड आमेट द्वारा टीम बनाकर विशेष अभियान चलाया जावेगा।
जिसमें बुस्टर लगाने वालें के खिलाफ कानुनन कार्यवाही व बुस्टर जब्त किये जावेगें तथा अवैध कनेक्शनों को मौके से हटाया जायेगा और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal