एप डाउनलोड करें

Amet News : अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट विषय व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 16 Aug 2024 10:29 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत क्रिएटिवीटी कॉन्टेस्ट 2024 का आयोजन स्थानीय अणुव्रत समिति आमेट द्वारा स्कूल लेवल पर प्रतियोगिता आयोजित कि जाएगी। अणुव्रत समिति समिति अध्यक्ष  रेणू छाजेड़, उपाध्यक्ष चेतना डांगी, मंत्री अनीता छाजेड़, रितु  ढिलीवाल ने नई पीढ़ी में रचनात्मक एवं सकारात्मक को प्रोत्साहित करने का राष्ट्रीय व्यापी अभियान पर्यावरण संरक्षण: दायित्व हमारा हर क्षण की जानकारी स्कूलों में  जाकर देशभर में स्कूल लेवल पर ऑफलाइन प्रतियोगिता स्कूल के माध्यम से आयोजित के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर तुलसी अमृत विद्यापीठ अध्यक्ष मनसुखलाल बंम्ब भी उपस्थित रहे।अणुव्रत समिति अध्यक्ष रेणू छाजेड़ ने व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण का विद्यालय में जाकर प्रचार प्रसार जानकारी दी।विद्यालय से सम्पर्क कर तुलसी अमृत विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम प्रफुल्ल,तुलसी अमृत विद्यापीठ हिंदी मीडियम के केवल चंद, मुंबई मित्र मंडल माध्यमिक विद्यालय के जगदीश वैष्णव, प्रकाश चंद प्रजापत, जगदीश चंद्र महात्मा, संपत खटीक, नलीना चोरडिया, ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दिनेश शर्मा आदि को कार्यक्रम की जानकारी दी। यह सूचना जेटीएन प्रतिनिधि पवन कच्छार ने दी।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next