एप डाउनलोड करें

Amet News : आमेट मे ढोल ताशों की थाप के साथ बडी धूमधाम से निकला अलम शरीफ का जुलूस

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 04 Jul 2025 07:51 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. उपखण्ड मुख्यालय पर मुस्लिम समुदाय आमेट द्वारा मोहर्रम पर्व को लेकर हज़रत अब्बास अलमदार की याद में  बडी धूमधाम से गाजे बाजे के साथ गुरूवार शाम को छड़ी जुलूस नगर के ईमाम बाड़े से अकीदत के साथ मे निकाला गया.

या हुसैन...या हुसैन के नारों की गुंज के साथ शाम करीब 5.00 बजे यह जुलूस इमामबाड़े से बड़ी शान शौकत के साथ शुरू होकर तकीया रोड, होलीथान, बडीपोल, नाईयो का पावटीया, रामचोक,सेवकों का मोहल्ला, हज़रत गुलाब शाह बाबा की दरगाह, सुनारों का मोहल्ला, चन्दू बावड़ी, मारू दरवाजा बाहर आदि नगर के मुख्य मार्गों पर से गुजरता हुआ, रात्रि को पुन : इमामबाड़े पर पहुंचा.

इस दौरान अकिकतमंदो द्वारा मार्ग में जगह जगह फूल मालाओं व खारक खोपरे के  सेवरे पेश कर दुआएँ मांगी गई. इस दौरान नगर के बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे. जुलूस के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने के लिए आमेट पुलिस थाने का जाप्ता तैनात रहा.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next