आमेट.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई आमेट का नगर सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें प्रथम सत्र में विभाग संयोजक देवेश पालीवाल ने संगठन में आए कार्यकर्ता का परिचय देते हुए संगठन के बारे चर्चा की उसके बाद द्वितीय सत्र में जिला संयोजक गोपाल कुमावत ने लिया! उसमें संगठन के चारों राष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए नवीन दायित्व की घोषणा की.
जिसमें नगर अध्यक्ष हर्षिता कृष्णावत, नगर मंत्री स्नेहा वैष्णव, सह मंत्री सचिन गर्ग, हिम्मत सिंह राव, सेजल जैन एस एफ डी संयोजक पियूष बाफना सह संयोजक नंदनी सेन, एसएफएस संयोजक निर्मल लखारा, सोशल मीडिया संयोजक प्रिंस सुथार,छात्रा प्रमुख अपर्णा गंगवाल, खेलो भारत संयोजक भवानी सिंह सोलंकी, सह संयोजक विक्रम सिंह सिसोदिया, कला मंच संयोजक प्रकाश सिंह चौहान, महाविद्यालय संयोजक मनीषा नंगारची, को नवीन दायित्व मिला बैठक में आमेट भाग संयोजक कार्तिकेय बटवाल, जिला सदस्यता सह संयोजक सुनील शर्मा, केलवा भाग संयोजक अजय सिंह चुंडावत, पूर्व नगर संयोजक दिनेश प्रजापत, निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष हिम्मत गुर्जर, उपस्थित रहे।