एप डाउनलोड करें

Amet News : आमेट नगर पालिका द्वारा आयोजित 5 दिवसीय सांस्कृतिक मेले का हुआ भव्य शुभारंभ

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Wed, 17 Sep 2025 01:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट.  नगर पालिका आमेट द्वारा आयोजित 5 दिवसीय सांस्कृतिक मेले का उद्घाटन समारोह मंगलवार प्रातः 10 बजे बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री एवं विधायक कुंभलगढ़ सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने की।

जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख राजसमंद रतन देवी जाट, जिला अध्यक्ष भाजपा जगदीश पालीवाल, प्रधान पंचायत समिति आमेट अणची देवी गुर्जर, संत हरिदास महाराज (आडावाला), संत नन्दादास महाराज (हनुमान मंदिर आमेट), भाजपा जिला महामंत्री रमण कंसारा, उपप्रधान पंचायत समिति आमेट सज्जन सिंह सोलंकी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रताप सिंह मेहता, भाजपा नगर अध्यक्ष राधेश्याम खटीक, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र लोहार आदि  उपस्थित रहे।

मेले का शुभारंभ पंडितों द्वारा विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना, ध्वजारोहण तथा मुख्य द्वार पर फीता काटकर किया गया। अतिथियों का स्वागत नगर पालिका मंडल द्वारा साफा, ऊपरना एवं माल्यार्पण कर किया गया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शंकरलाल रेगर ने स्वागत उद्बोधन दिया।

समारोह को भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र लोहार एवं विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने संबोधित किया। अंत में भाजपा नगर अध्यक्ष राधेश्याम खटीक ने आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन समारोह का समापन हुआ।

मेले के दौरान प्रतिदिन रात्रि 9 बजे सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे 

  • 17 सितम्बर : राजस्थान लोक कला मंडल की सांस्कृतिक संध्या.
  • 18 सितम्बर : देशभक्ति संध्या.
  • 19 सितम्बर : विशाल भजन संध्या.
  • 20 सितम्बर : अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन. 

मेले में मनोरंजन के लिए चकरी, डोलर,झूले, मौत का कुआं, सर्कस सहित कई मनोरंजन के साधन पहुंच चुके हैं। साथ ही कपड़ा, मनिहारी, बर्तन, खिलौने, मीना बाजार, मिठाईयों आदि की करीब 750 दुकानें सजाई गई हैं। समारोह में उपखण्ड अधिकारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण,नगर के गणमान्यजन, नगर पालिका स्टाफ एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाना अधिकारी ओम सिंह चुंडावत मय जाप्ता तैनात रहे।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next