आमेट. ज्ञानोदय गर्ल्स महाविद्यालय आमेट के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुआलाल तिवारी, विशिष्ट अतिथि श्री राधेश्याम जोशी व अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेणुका शर्मा ने की. डॉ. रेणुका शर्मा ने पर्यावरण में हो रहे बदलाव के कारण पनपने वाली गंभीर समस्याओं की स्थिति का उदाहरण देते हुए बताया कि हमे मिलकर इस मानसून में एक एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी कठोरता के साथ रक्षा करने का जिम्मा भी लेना चाहिए. विद्यालय व महाविद्यालय के संचालक दिनेश चंद्र शर्मा ने ऑनलाइन जुड़े सभी विद्यार्थी व शिक्षको को शपथ दिलाई की हम सभी पेड़ो की रक्षा करेंगे व पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे. इस बीच शिक्षक व महाविद्यालय की अध्ययनरत छात्राओ ने जुड़कर कार्यक्रम का समापन किया. उक्त जानकरी श्री राजू भोई ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-Kishan Paliwal-M. Ajnabeel...✍️