आमेट. नगर के स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल आमेट के ईको क्लब प्रभारी एवं स्काउटर शेर सिंह सैनी ने अपने साथी अध्यापक जगदीश चन्द़ जोशी के सहयोग से कोविड -19 गाइड लाइन की पूर्णरूप से पालना करते हुए ड्यूटी कार्य के बाद कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते देश में प्राण वायु ऑक्सीजन के लिए मची हाहाकार एवं बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण व तापमान को देखते हुए गायत्री मंदिर परिसर एवं अपने घर में प्राण वायु दायक एवं औषधी के रूप में काम आने वाले पौधे लगाये. जिसमें पीपल, नीम, कनेर, तुलसी, एलोवीरा, कैक्टस, सदाबहार, गैंदा, केली, पत्थरचट्टा, मिठा नीम आदि के पौधे मंदिर परिसर एवं घर पर गमलों में लगाए एवं उनकी देख रेख करने की जिम्मेदारी ली तथा सभी लोगों से अपने घरों एवं अपने आस पास के परिवेश में कम से कम एक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाए ऐसा संकल्प ले एवं उसकी देख रेख करने की जिम्मेदारी ले कि अपील की. श्री सैनी एवं जोशी ने लोगों से पेड़ पौधे लगाओ, जीवन बचाओ. जो पौधों में डाले पानी, वह व्यक्ति कहलाये ज्ञानी. पौधे लगाओ हजार, प्राण वायु ऑक्सीजन पाओ अपार आदि प्रेरक एवं जागरुकता संदेश के माध्यम से अधिकाधिक पेड़ पौधे लगाने कि अपील की.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️