एप डाउनलोड करें

चारभुजा बड़ा मंदिर आगरिया पर अखंड रामधुन का हुआ समापन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 25 Sep 2023 01:36 AM
विज्ञापन
चारभुजा बड़ा मंदिर आगरिया पर अखंड रामधुन का हुआ समापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आगरिया :

आमेट के आगरिया गांव में स्थित भगवान श्री चारभुजा बड़ा मंदिर पर अखंड रामधुन का आज मंत्रोचार के साथ समापन हुआ। रामधुन का आयोजन दो दिनों से चल रहा था। जिसका समापन आज सुबह पंडितों के वैदिक मंत्रों के साथ हवन में आहुतियों के साथ हुआ।

भगवान चारभुजा नाथ की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बैंड की श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी मधुर स्वर लहरियों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में घोड़े, ऊंट गाड़ी पर सजी कृष्ण स्वरूप झांकियां सभी का मन आकर्षित कर रही थी। प्रभु चारभूजा नाथ की सवारी बड़े ठाठ बाट के साथ शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में आगरिया गांव और आसपास के सभी गांवों से हजारों की संख्या में भक्तों ने ठाकुर जी की शोभायात्रा में हिस्सा लिया। महिलाएं कृष्ण भजनों का कीर्तन करते हुए नाचते गाते चल रही थी। शोभायात्रा में स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।

आगरिया निवासी कुलदीप पारिक ने बताया कि आयोजन गांव में अमन चैन भाईचारा बढ़े अच्छी बारिश हो। गांव में किसी भी महामारी का प्रकोप ना हो इस उद्देश्य से किया जाता है। शोभायात्रा चारभुजा नाथ बड़ा मन्दिर से प्रारंभ होकर कुमावतों का मोहल्ला, निमडी चौंक, छतरियां चौराहे से होती हुई आगरिया कि वाडा गांव में पहुंची । वहां से आगरिया वाडा में स्थित भगवान को दुध तलाई में भगवान श्री चारभुजा के बाल स्वरूप भगवान को मंदिर पुजारी द्वारा तलाई में मंत्रोच्चार के साथ स्नान कराया गया । साथ में भगवान चारभुजा नाथ को भी दुध तलाई में भक्तजनों द्वारा स्नान कराया। ठाकुर जी के स्नान के बाद सवारी पुनः रवाना होकर चारभूजा बड़ा मंदिर आगरिया पहुंची। इसके बाद भगवान को महाप्रसाद का भोग लगाकर महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next