आमेट। क्षेत्र के प्रख्यात ढेलाणा भैरूनाथ मंदिर में भैरूनाथ जी के आदेशानुसार देश भर मे विश्वयापी कोरोना कोविड़-19 माहमारी के चलते भोजन-प्रसादी का कार्यक्रम छः माह कि समय अवधी के लिए स्थागित किया गया है। ट्रस्ट के सचिव श्री भैरूलाल कुमावत ने पालीवाल वाणी को बताया कि भैरुनाथ के श्रद्धालुओं ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गर्मी के चार माह कि अवधी में मंदिर प्रंगाण में भोजन प्रसादी, जात गोल, विटी, झडुलिया, रात्री जागरण, राती जगा आदी। की अपनी मुंख जबान से वैसाखी पुर्णिमा या गर्मी माह में कोल कर रखा था। उस पर बुधवार को भैरुनाथ जी के आदैशानुसार कोराना वायरस के चलते उनकी अवधी को छः माह के लिए बड़ा दिया गया है। अब सभी श्रद्धालू भक्तगण मंदिर पर नही पहुंच पा रहे है। वह श्रद्धालु अब कार्तिक पूर्णिमा तक अपनी मुंख जुबान बोलमा को कर सकेगे। जात, झडुलिया, प्रसादी, गोल, विटी, राती जगा के लिए लॉकडाउन खुलने के बाद श्रद्धाल भक्त मंदिर प्रांगण में पहुंच पुनः पाती मांग कर नई तिथी तय कर सकेंगे। श्री भैरुनाथ बावजी ने दिये आदैशानुसार अब वैशाख महिना की तय की गई तिथी पर श्रद्धालू भक्तगण को इस कोल बाबत् कोई परेशानी नहीं होगी। सरकार के आदेशानुसार मंदिर पर दर्शन पाती प्रसाद बंद रहेगी। ट्रस्ट द्वारा अपील की है कि आप अपने घर में रहे सूरक्षित रहे, आपका सुरक्षित रहने का एक ही उपाय है... आप घर पर रहोगे...बिना किसी काम से बाहर ना निकलना, शासन, प्रशासन के द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करना ही हम सबका कर्तव्य है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...।
निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!