बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा का जोशी परिवार अहमदाबाद विमान हादसे में पूरा खत्म हो गया. हादसे में डॉ. प्रतीक जोशी व डॉ. कामिनी जोशी अपने 3 बच्चों के साथ लंदन जा रहे थे. ऐसे ना जाने कितने परिवारों की कहानियां सामने आएंगी. भगवान ही जाने, लोग खुश होकर जा रहे थे, पता नहीं अव वो चेहरे कभी फिर नजर नहीं आयेगें.
अहमदाबाद.
अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लंदन जा रही, इस फ्लाइट में 242 लोग मौजूद थे. इनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी समेत 241 यात्रियों की मौत हो गई. पीएम मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक जाहिर किया है.
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ने कहा है कि इस विमान में कुल मिलाकर देश और विदेश के 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे. इसमें से 1 यात्री के बचने का अच्छा समाचार मिला है. मैं उनको मिलकर आया हूं. मृत्यु का आकड़ा DNA परीक्षण और यात्रियों की पहचान के बाद ही अधिकृत रूप से जारी होगा.
घटना के तुरंत बार गुजरात सरकार ने आपदा प्रबंधन की सारी इकाइयों को अलर्ट करते हुए मिलकर राहत बचाव का कार्य चालू किया. विमान में सवा लाख लीटर ईंधन था. जिससे तापमान इतना ऊंचा हो गया कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला. सभी यात्रियों के शव को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है.
जितने यात्रियों के परिजन पहुंच गए हैं उनका DNA लेने का काम भी 2-3 घंटे में पूरा हो जाएगा. जिनके परिजन विदेश में हैं उनको सूचित कर दिया गया है.
अहमदाबाद में प्लेन क्रैश की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने पहली प्रतिक्रिया में दुख जताया है. अमित शाह ने अहमदाबाद में कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है. शाह ने बताया इस विमान में कुल 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे. इसमें एक यात्री की जान बची है. शाह ने कहा कि एक व्यक्ति बचा है, उससे मैं मिला हूं.
अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में कुल 242 लोग सवार थे. अभी तक प्लेन क्रैश के बाद एक यात्री के जीवित बचने की जानकारी सामने आई है. हादसे के बाद अहमदाबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में विमान क्रैश में इकलौते बचे यात्री से मुलाकात की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के घायल डॉक्टरों और दूसरे मेडिकल के छात्रों से मुलाकात की. प्लेन क्रैश में काफी डॉक्टरों के घायल हुए हैं.
उदयपुर.
अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में राजस्थान के 5 पैसेंजर सवार थे, इनमें उदयपुर के मार्बल व्यवसायी के बेटे-बेटी समेत 4 लोग और एक बालोतरा की युवती थी. प्लेन में उदयपुर के मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी का बेटा शुभ और बेटी शगुन प्लेन में सवार थे. वे लंदन घूमने जा रहे थे. भाई-बहन एमबीए करने के बाद पिता का बिजनेस संभाल रहे थे.
सहेली नगर स्थित उनके मकान पर उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता पहुंचे और घटना की जानकारी ले रहे हैं. साथ ही आस-पड़ोस सहित रिश्तेदार भी यहां पहुंच रहे हैं. हादसे का पता चलते ही संजीव मोदी अहमदाबाद रवाना हो गए.
वहीं उदयपुर के वल्लभनगर क्षेत्र के रूंडेड़ा निवासी वरदीचंद मेनारिया उदयपुर से करीब 47 किलोमीटर दूर रहते थे. वरदीचंद की पत्नी और उनका बेटा दीपक उन्हें अहमदाबाद छोड़ने गए थे. अभी वे वही है. वरदीचंद एक महीने पहले ही लंदन से आए थे. वरदीचंद के भाई भगवान लाल भी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं.
वरदीचंद के साथ ईंटाली के पास रोहिड़ा गांव के प्रकाश मेनारिया भी थे. दोनों ही लंदन में कुकिंग का काम करते थे. दोनों लंदन साथ जा रहे थे. विमान में खुशबू राजपुरोहित अराबा (बालोतरा) भी सवार थी.