आमेट
आमेट क्षेत्र से रूठे हुए इंद्र को मनाने के लिए प्रभु श्री जयसिंह श्याम के मंदिर परिसर में हुआ इंद्र यज्ञ हवन
M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
आमेट। क्षेत्र में अच्छी वर्षा एव खुशहाली की कामना के लिए रविवार को नगर में इंद्र यज्ञ व खेड़ा देवत पूजन किया गया। समाजसेवी धर्मेश छीपा ने पालीवाल वाणी को बताया कि नगरवासियो की ओर से प्रभु श्री जयसिंह श्याम जी के मंदिर प्रांगण में इंद्र यज्ञ हवन किया गया। इससें पूर्व सुबह 7 बजे भगवान जय सिंह श्याम का अभिषेक, तथा 10 बजे भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। दोपहर 12 बजे से पंडित मोतीलाल पालीवाल के सानिध्य में अन्य पंडितों द्रारा इंद्र यज्ञ हवन शुरू किया गया जो शाम को पूर्णाहुति व महाआरती के साथ समापन हुआ।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर सीताराम दास, महंत सीयाराम दास, आमेट राजमहल के ज्ञानेंद्र सिह चुण्डावत, पुष्पेंद्र सिह चुण्डावत, अशोक आचार्य, छर्मेश छीपा, मदनलाल पुरोहित, भेरूसिह भाटी, अर्जुनलाल टेलर लक्ष्मीलाल जति, मनोहरलाल शर्मा, रतनसिंह राठौड सहित बडी संख्या में श्रदालुंजन उपस्थित थे। पूजा-अर्चना का दौर कई क्षेत्रों में देखने का मिला। लक्ष्मीलाल जति के सानिध्य में दोपहर से खेड़ा देवत पूजन शुरू हुआ। जो शाम तक नगर के सभी देव स्थानक पर जा कर पूजा अर्चना की गई।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...