आमेट
आमेट परिक्रमा : स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल आमेट की छात्रा मुस्कान वेदनाई जिले में प्रथम
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल आमेट के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार डाभी ने पालीवाल वाणी को बताया कि स्थानीय विधालय में संचालित एजुकेशनल इनिशिएटिव प्रा .लि,एवं पी एण्ड जी शिक्षा के सहयोग से संचालित माईंडस्पार्क कार्यक्रम के तहत कोविड -19 के दौरान भी कार्य करते हुए कक्षा -7 की छात्रा मुस्कान वेदनाई ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया। जिसके उपलक्ष में उक्त संस्था द्वारा छात्रा को प्रोत्साहन के रुप में मोबाइल टैबलेट माईंडस्पार्क जिला समन्वयक सीता सालवी, पूजा शर्मा के द्वारा प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ के सानिध्य में भेंट किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता प्रकाश भादरु, सुरेखा त्रिपाठी, संजु शर्मा, रघुवीर सिंह, रामनारायण सालवी, शेर सिंह सैनी, जगदीश चन्द़ जोशी, बालु राम बैरवा, निधि निमेष, भगवान लाल कलाल, पीयूष त्रिवेदी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406