आमेट
आमेट परिक्रमा : विद्यालय में भामाशाह द्वारा पोशाक भेंट की
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । तहसील के राजकीय माध्यमिक विद्यालय देवड़ा का गुड़ा में भामाशाह द्वारा स्काउट गाइड के छात्र/छात्राओं के लिए पोशाके भेंट की गई। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक श्री कमलेश चंद्र रेगर ने पालीवाल वाणी को बताया कि स्थानीय विधालय के शारीरीक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार चरनाल व अध्यापक भंवरलाल शर्मा द्रारा प्रेरित भामाशाह जगदीश चंद्र शर्मा निवासी ब्राह्मणों की डोली के द्वारा विद्यालय में अध्यनरत स्काउट गाइड छात्र/छात्राओं के लिए 10 पोशाके भेंट की। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य कमलेश चंद्र रेगर, शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार, भंवरलाल शर्मा, रामप्रसाद मीणा, कीर्ति पाल सिंह, सहीराम, मांगीलाल कुमावत, ओंकार दास, श्रीमति गीता शर्मा, प्रियंका चौधरी आदि उपस्थित थी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406