आमेट

Amet news : अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा, घरों के बाहर रंगोलिया सजाई-पूरे बाजारों में भगवा ध्वज

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा, घरों के बाहर रंगोलिया सजाई-पूरे बाजारों में भगवा ध्वज
Amet news : अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा, घरों के बाहर रंगोलिया सजाई-पूरे बाजारों में भगवा ध्वज

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट : नगर में अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा मंगल  कार्यक्रम के लिए सभी नगर वासियों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द रख कर नगर में आयोजित हर एक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अपनी भागीदारी निभाते हुए नजर आए। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोगों में इतना उत्साह था कि अल सुबह से ही महिलाओं ने अपने घरों के बाहर रंगोलिया सजाई। हर घर एवं पूरे बाजारों में भगवा ध्वज फहरा गए.

नगर के प्रमुख मंदिरों एवं अखाड़े को दुल्हन की तरह सजाए गए. नगर के प्रमुख आराध्य प्रभु श्री जयसिंह श्याम मंदिर पर हवन किया गया. छप्पन भोग का आयोजन किया गया एवं श्री जयसिंह श्याम कृष्ण स्वरूप होते हुए श्री राम के स्वरूप का श्रृंगार धराया गया. अलौकिक श्रृंगार देखकर लोगों को ऐसा लगा कि स्वयं प्रभु श्री राम यहां विराज रहे हैं.

वही नगर के नरसिंह द्वारा बाहर के अखाड़े में रघुनाथ जानकी मंदिर को सजाया गया एवं रघुनाथ जी का भव्य श्रृंगार किया गया. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद महाआरती का आयोजन किया गया. भैरूबावडी अखाड़ा, वीर पत्ता सर्कल, पंचमुखी हनुमान मन्दिर पर यज्ञ हवन कर महाप्रसादी का आयोजन किया गया.

नगर के सभी मंदिरों प्रमुख चौराहे पर भक्तों द्वारा डीजे साउंड लगाकर श्री राम की स्तुति हनुमान चालीसा एवं राम भजनों द्वारा माहौल को राम में बना दिया गया. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सभी मंदिरों में हजारों दीपक जलाकर इस घड़ी का इंतजार किया गया. मानो दीपावली का एहसास हो गया हर घर में खीर पूडी लापसी चावल कई प्रकार के व्यंजन बनाकर इस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक भव्य त्यौहार के रूप में मनाया गया.

इस कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए गणेश चौक गणपति मंदिर जय सिंह श्याम मंदिर बाहर का अखाड़ा में एलईडी वॉल लगाए गए जहां पर लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखा गया. कई लोग लाईव देखते रामनाम का अखण्ड जाप करते रहे, महाआरती के बाद में प्रसाद वितरण किया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News