आमेट

Amet news : रमजान माह में कुरान ख्यानी कर कर रहे हैं इबादत, बच्चे रोज़े रख कर रहे इबादत

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : रमजान माह में कुरान ख्यानी कर कर रहे हैं इबादत, बच्चे रोज़े रख कर रहे इबादत
Amet news : रमजान माह में कुरान ख्यानी कर कर रहे हैं इबादत, बच्चे रोज़े रख कर रहे इबादत

आमेट. मुस्लिम समाज के पवित्र इबादत के माह रमजान के आखरी अरसे में मुस्लिम समाज के लोग इबादत करने में लगे हैं. सुन्नत वल जमाअत अंजूमन कमेटी आगरिया के सदर एडवोकेट मोहम्मद नूर शैख ने बताया की इस पवित्र माह में रोजे रख कुरान ख्वानी कर अपने मरहुमो के नाम फातेहा खयानी करवा रहे हैं.

और शाम को रमजान में पढ़ी जाने वाली विशेष तरावीह की नमाज अदा कर इबादत कर रहे हैं. रमजान महीने का अंतिम जुम्मा आज जमातुल विदा है. इसमे सभी लोग जमातुल विदा की नमाज अदाकर दुआएं मांगेंगे. इसके बाद 27 वी सब को महफिले मिलाद होगी तथा चांद दिखने पर जुम्मेरात को संभावित  ईद मनाईं जायेगी.

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News