आमेट
Amet News : महावीर इंटरनेशनल संस्था का होली मिलन समारोह आयोजित
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. महावीर इंटरनेशनल संस्था ने उदल कृषि फार्म हाउस मानकदे के पास किशनपुरा पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।
होली प्रेम सौहार्द का त्यौहार है। संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा ने सभी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया। होली के पावन पर्व पर हमें पर्यावरण शुद्धता व विशेष रूप से केमिकल वाले रंगों का उपयोग नही करना चाहिए। प्राकृतिक गुलाल का उपयोग करें। उदल कृषि फार्म पर प्राकृतिक फल फूल का आनंद लिया।
होली मिलन समारोह में संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा, मंत्री सुभाष कोठारी डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर मेहता, महेंद्र बोहरा, सुंदरलाल हीरण, ललित ढिलीवाल, ललित छाजेड़, अशोक गांधी, सतीश सोनी, राजेंद्र चौधरी, राजू डांगी मुकेश चपलोत, अशोक पितलिया, मनीष जैन, मुकेश चपलोत, भीखम खाब्या, मनीष ढिलीवाल, विनोद चोरडिया, नरेंद्र बडोला, पवन कच्छारा, सायर देवी पामेचा, निर्मला कोठारी, भावना गांधी, प्रकाश देवी ढिलीवाल,आशा चपलोत, लीला देवी ढिलीवाल, सुशीला देवी हिरण, रेखा खाब्या, सुमिता चोरड़िया, शिल्पी जैन, नीलम सोनी, नन्हे-नन्हे बच्चे लविश जैन, तनिष जैन, दियू ढिलीवाल, युवान ढिलीवाल आदि ने होली मिलन समारोह का आनंद लिया। संस्था मंत्री सुभाष कोठारी सभी का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी संस्था मीडिया प्रभारी पवन कच्छारा ने दी.
M. Ajnabee, Kishan paliwal