आमेट

Amet news : उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह र,अ,की दरगाह शरीफ की मुख्य मज़ार पर चादर व अकीदत के फ़ूल किए पेश

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह र,अ,की दरगाह शरीफ की मुख्य मज़ार पर चादर व अकीदत के फ़ूल किए पेश
Amet news : उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह र,अ,की दरगाह शरीफ की मुख्य मज़ार पर चादर व अकीदत के फ़ूल किए पेश

आमेट.

कपासन/आमेट प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ पर राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक खाँ ने मुख्य मज़ार पर चादर व अकीदत के फूल पेश कर मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ की।

दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उडीसा एवं मेघालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक खाँ का बुलन्द दरवाजा पर ए.सी.जे.एम. सुश्री निष्ठा पांडे की अगुवाई मे कपासन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम वेष्णव, एडवोकेट सैयद अशफाक अली, सैयद यासूब अली, संजय खान, नगपालिका उपाध्यक्ष सैयद ऐजाज अली के साथ न्यायिक कर्मचारीगण ने फूल माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया।

दरगाह शरीफ स्थित मुख्य मज़ार पर चादर एवं गुलाब के फूल पेश कर मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ की। कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली बुखारी ने फातिहा पढ़ी। हाजी अब्र्दुरहमान मंसूरी, अशफाक तुर्किया, हाजी शरीफ मेवाती ने श्रीफल भेंट कर दस्तारबंदी की। इस मौके पर न्यायमुर्ति रफीक की धर्म पत्नि के साथ ए.सी.जे.एम. सुश्री निष्ठा पांडे को साल ओढाकर श्रीफल भेंट किया।

मिटिंग हाॅल मे अब्दुल वहीद अंसारी ने बाबा हुजूर की जीवनी एवं दरगाह सम्बन्धित पुरी जानकारी दी। इस मौके पर आर.एन.टी. काॅलेज के निदेशक वसीम खाँ, चित्तौड़गढ कायमखानी महासभा के जिला अध्यक्ष अलानूर खाँ, मोहम्मद खाँ कायमखानी एवं कई लोगो की उपस्थिति मे न्यायमुर्ति ने कहा ज्यादा से ज्याद पेड-पौधे लगाए एवं बच्चो को शिक्षा दिलाए। कपासन सी.आई. रतन सिंह मय पुलिस जाब्ता के मोजूद रहे।

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News