आमेट
श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में एबीवीपी ने लहराया परचम लहराया-एनएसयूआई का हुआ सूफडा साफ
M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍आमेट। श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव की हुई मतगणना में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी समर्पित प्रत्याशीयो द्रारा शानदार जीत दर्ज करतें हुए एन एसयूआई समर्पित प्रत्याशीयो का सूफडा कर दिया। श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डां. मनोज कुमार बहरवाल ने पालीवाल वाणी के संवाददाता मुबारिक अजनबी को बताया की बुधवार को महाविद्यालय परिसर के मतगणना केन्द्र पर मंगलवार को हुए छात्रसंघ चुनाव की मतगणना की गई।
जिसमें अध्यक्ष पर के अजयसिंह चुण्डावत को 276, अजंली लोढा को 28 व प्रकाश खटीक को 76 मत, उपाध्यक्ष पद पर कार्तिकेय बटवाल को 280, लोकेश रेगर को 18 व पूजा जाट को 77 मत तथा संयुक्त सचिव पद पर प्रियंका सोनी को 236 व लालाराम गुर्जर को 135 मत प्राप्त हुए। जिस पर अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अजयसिंह चुण्डावत को 200 मत, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के कार्तिकेय बटवाल को 203 तथा संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के प्रियंका सोनी 101 मतों से विजयी घोषित हुए। जबकि महासचिव पद पर एबीवीपी के चंदनसिंह पूर्व मे ही निविंरोध निर्वाचित हो चुके है। अंतिम मतगणना व परिणाम घोषित करने के बाद सभी विजयी घोषित प्रत्याशीयो को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई गई। इधर एबीवीपी की सभी पदों पर शानदार विजयी होने की खबर लगते ही एबीवीपी समर्थक कार्यकर्ता महाविद्यालय परिसर के बाहर पहुंच गये। जिन्होंने सभी विजयी प्रत्याशीयो का माल्यार्पण व उपरना ओढा कर स्वागत किया। तत्पश्चात महाविद्यालय से गाजे बाजे के साथ विजय प्रत्याशीयो का विजयी जुलूस शुरू हुआ जो नगर के विभिन्न मार्गों में रेलवे स्टेशन क्षेत्र, पुलिस थाना रोड, बस स्टेण्ड, लक्ष्मीबाजार, होलीथान, तकीया रामचैक होते हुए पोबाग क्षेत्र पहुंचा। जुलूस मे बडी संख्या मे कार्यकत्ता मौजूद थे। वही दुसरी ओर इस छात्रसंघ चुनाव में एन एसयूआई के सभी प्रत्याशीयो की करारी हार होकर सूफडा साफ होना नगर में एवं कांग्रेस पार्टी में एक चर्चा का विषय बना हुुुआ है। कि कांग्रेस की सरकार में होकर चुनाव में पराजित होना शुभ संकेत नहीं है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M.Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...