उत्तर प्रदेश

UP Eelection 2022: कभी सपना चौधरी की बाउंसर थीं पूनम पंडित, अब राजनीति में रखने जा रही हैं कदम

Paliwalwani
UP Eelection 2022: कभी सपना चौधरी की बाउंसर थीं पूनम पंडित, अब राजनीति में रखने जा रही हैं कदम
UP Eelection 2022: कभी सपना चौधरी की बाउंसर थीं पूनम पंडित, अब राजनीति में रखने जा रही हैं कदम

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 होने वाले हैं और ऐसे सभी राजनीतिक पार्टियां जबरदस्त तैयारियों में लग गई हैं। सभी पार्टियों में नए-नए लोग शामिल हो रहे हैं। ऐसे में किसान आंदोलन से सुर्खियों में आईं पूनम पंडित ने अब राजनीति में कदम रखा है। पूनम को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपना प्रत्याशी बनाया है।

पूनम पंडित को कांग्रेस ने बुलंदशहर की स्याना सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि, पूनम पंडित इससे पहले हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बाउंसर भी रह चुकीं हैं। इतना ही नहीं पूनम इंटरनेशनल शूटर भी रही हैं। उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल भी जीता है।

हाल ही में पूनम पंडित ने एनडी टीवी को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने अब तक के सफर के बारे में बताया है। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि ‘किसान आंदोलन के समय आपने कहा था, आप कभी राजनीति में कदम नहीं रखेंगी तो अब कैसे हृदय परिवर्तन हुआ? इसका जवाब देते हुए पूनम ने कहा ‘मैं कभी राजनीति में नहीं आना चाहती थी’।

उन्होंने आगे कहा ‘मुझे बीजेपी में शामिल करने के लिए काफी प्रताड़ित किया गया। तब मैंने सोचा जब मुझे इतना कहा जा रहा है तो राजनीति में क्यों न कदम रखु लेकिन उस राजनीति में जो देश की भलाई के लिए हो’।

वहीं जब उनसे पूछा गया गया ‘क्या सपना चौधरी से आपकी बात होती हैं, वो इस वक्त बीजेपी में हैं? जिसपर पूनम ने कहा ‘नहीं मेरी उनसे ज्यादा बात नहीं होती हैं, कुछ महीनो पहले हुई थी वो भी व्यक्तिगत विषय पर’।

बता दें, पूनम पंडित ने किसान आंदोलन के दौरान अपने आक्रामक भाषण से जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं पूनम अक्टूबर में कांग्रेस में शामिल हुई हैं। कांग्रेस ने जिस सीट से पूनम को प्रत्याशी बनाया है, साल 2012 में इसी सीट पर पार्टी को जीत मिली थी। जिसके बाद 2017 में बीजेपी ने उस सीट पर बाजी मारी थी।

शूटिंग में जित चुकी हैं गोल्ड मेडल

पूनम पंडित ने हाल ही में राजनीति में कदम रखा है लेकिन इससे पहले वो इंटरनेशनल शूटर भी रह चुकी हैं। उन्हें गोल्ड मेडल भी मिल चूका है। पूनम पंडित ने रूरल यूथ गेम्स 2018 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

सपना चौधरी की बाउंसर भी रही थीं पूनम पंडित

ने यहां तक पहुंचने के लिए वाकई कड़ी मेहनत की है। एक समय था जब पूनम पंडित हरियाणवी सिंगर की बाउंसर का काम करती थीं। उन्होंने खुद इस बारे में बताया था कि वो सपना के बाउंसर के रूप में काम कर चुकी हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News