उत्तर प्रदेश
गोपाल वैलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान शरबत वितरण
paliwalwani.comहाथरस. गोपाल वैलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आज निर्जला एकादशी के अवसर पर गंगा माईया मंदिर गुडहाई बाजार हाथरस मे शरबत का वितरण कराया गया, जिसमे सोसाइटी के संस्थापक पंडित गोपाल शर्मा (समाजसेवी), पूनम शर्मा, नरेन्द्र गौतम, हरीश सेंगर, योगेन्द्र, अमित ठाकुर, टिंकू राना, रजनीश सेंगर आदि उपस्थित थे. गोपाल वैलफेयर सोसाइटी निरंतर मानव सेवा कर अपनी ओर से सामाजिक दायित्व का निभा रहीं हैं, आप सभी से अनुरोध है कि सोसाइटी से प्रेरणा लेकर आप भी समाजसेवा में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करें.