उत्तर प्रदेश

पालीवाल समाज के सेवाभावी रिटायर्ड न्यायमूर्ति श्री जगमोहन पालीवाल का निधन : आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित

Sunil Paliwal-Anil Bagora
पालीवाल समाज के सेवाभावी रिटायर्ड न्यायमूर्ति श्री जगमोहन पालीवाल का निधन : आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित
पालीवाल समाज के सेवाभावी रिटायर्ड न्यायमूर्ति श्री जगमोहन पालीवाल का निधन : आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित

उत्तर प्रदेश । पालीवाल समाज के सेवभावी एवं रिटायर्ड न्यायमूर्ति श्री जगमोहनजी पालीवाल (इलाहाबाद उच्च न्यायालय) का दिनांक 25 अगस्त 2020 को रात्रि में गांव मकरबई जिला महोबा लखनऊ, उत्तप्रदेश में निधन हो गया। आप श्री रमेश पालीवाल बलवीर नगर शाहदरा के मामाजी थे। उल्लेखनीय है कि रिटायर्ड जज न्यायमूर्ति श्री जगमोहन जी पालीवाल के पूर्वज बालोतरा के निवासी थे और उनके परिवारजन की संपत्ति जायदाद आज भी बालोतरा में मौजूद है, जिनको हवेली वाले पालीवाल के नाम से जानते और पहचानते थे। 

आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित : रिटायर्ड न्यायमूर्ति श्री जगमोहन पालीवाल को अखिल भारतीय पालीवाल महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी पालीवाल, संगठन मंत्री पुष्पा पालीवाल उदयपुर, तारा पालीवाल उदयपुर, निकिता पालीवाल, ब्राह्मण समाज दिल्ली अध्यक्ष सत्यप्रकाश पालीवाल, सचिव मनोज पालीवाल, डॉ. संदीप पालीवाल, दिनेश पालीवाल, माया पालीवाल, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष पुष्पा जोशी, नर्मदा दवे, लीना पालीवाल, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी महिला अध्यक्ष विमला जोशी, सोनाली जोशी, संगीता जोशी, पुजा जोशी, ममता पुरोहित, संगीता पालीवाल, सुनीता पालीवाल, सुनीता व्यास, पालीवाल वाणी से बालकृष्ण बागोरा, प्रेमनारायण जोशी, अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल, आयुष पालीवाल, पुलकित पुरोहित, मुकेश जोशी, संस्था दवे ग्रुप के सुरेश दवे, कैलाश दवे, पुखराज दवे आदि ने भावभीनी श्रद्वाजंलि अर्पित की। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News