Friday, 11 July 2025

उदयपुर

नीलकंठ महादेव मंदिर नांदोली खुर्द में महाशिवरात्रि मेला आज से

paliwalwani news...✍️
नीलकंठ महादेव मंदिर नांदोली खुर्द में महाशिवरात्रि मेला आज से
नीलकंठ महादेव मंदिर नांदोली खुर्द में महाशिवरात्रि मेला आज से

? शिव बारात एवं भजन संध्या एक शाम भोले के नाम

फतहनगर। मावली तहसील के ढूढिया पंचायत में नीलकंठ महादेव विकास समिति ढूढिया नांदोली खुर्द के बैनर तले नीलकंठ महादेव परिसर मे महाषिवरात्रि महोत्सव तीन दिवसीय मेले की काफी धूमधाम रहेगी। नीलकंठ महादेव मेला समिति अध्यक्ष श्री शंकर प्रसाद गाडरी, मीडिया प्रभारी श्री पप्पू लाल कीर ने पालीवाल वाणी को बताया कि नीलकंठ महादेव विकास समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय विशाल मेले का उद्घाटन आज से शुरू हो रहा है।

महाशिवरात्रि मेला को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई। सैंकड़ो श्रद्वालुजन तन-मन-धन से महाशिवरात्रि पर्व का इंतजार कर रहे है। इस दौरान जगह-जगह मंदिरों में पूजा-अर्चना, आरती, शिव बारात, भजन-किर्तन संध्या सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगे। वहीँ निकटवर्ती प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर (राणेरा महादेव मंदिर) में शिवरात्रि पर बड़ी तादाद में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम किए गए है। शिवरात्रि के दिन रविवार को मेले व मंदिर में दस हजार से अधिक दर्शनाथियों के आने की संभावनानाओं के मद्देनजर नीलकंठ विकास समिति ने विशेष व्यवस्थाएं की है। ताकि मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को कोई परेशानी न हों। इस मंदिर में प्रतिदिन श्रृद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। शिवरात्रि पर उमड़ने वाली श्रृद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समिति ने मंदिर परिसर में पेयजल, छाया, सुरक्षा, स्वच्छता के लिए विशेष प्रबंध किए गए।

? हजारों श्रद्वालुजन दर्शन करेगे-व्यवस्था पूर्ण

नीलकंठ महादेव मेला समिति अध्यक्ष श्री शंकर प्रसाद गाडरी, मीडिया प्रभारी श्री पप्पू लाल कीर ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेले में उद्घाटन में मुख्य अतिथि मावली पूर्व विधायक श्री पुष्कर लाल डांगी, वल्लभनगर विधायक श्री गजेंद्र सिंह शक्तावत बड़ी सादड़ी पूर्व विधायक श्री प्रकाश चौधरी मावली प्रधानजी सिंह चुंडावत होंगे। आगे बताया कि मंदिर परिसर में शिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ महादेव में प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय मेले का आयोजन होता है। तथा तीन दिवसीय मेले में ब्लॉक के समूचे ग्रामों व शहरी क्षेत्र के हजारों नागरिक मेले में शामिल होने के लिए आते है। श्री शंकर गाडरी ने पालीवाल वाणी को बताया कि अधिकतर दुकानें रंगारंग मंच के सामने लगाई जायेगी। ताकि दुकानें भी पर्याप्त स्थान में लगे और किसी को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

? उद्घाटन समारोह सुबह 10 बजे से-होगें रंगारंग कार्यक्रम

मेले का आयोजन दिनांक 3 से 5 मार्च 2019 तक तक चलेगा। उद्घाटन समारोह 3 मार्च को सुबह 10ः00 बजे से होगा। रात्रि को आतिशबाजी के साथ गोरी नागोरी और राखी रंगीली द्वारा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जाएगा। वहीँ 4 मार्च को विराट भजन संध्या गुजरात की प्रसिद्ध गायिका नीता नायक व नरेश प्रजापति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जाएगा। मेला समापन के अंतिम दिन इनामी ड्रा दोपहर 3 बजे खोला जाएगा। वहीँ शाम को समापन समारोह का आयोजन रात्रि 8 बजे होगा। जहाँ राजस्थान की प्रसिद्ध गायिका रानी रंगीली द्वारा राजस्थान की माटी की महक बिखेरेगी। मेले के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समिति के उपाध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश मेनारिया, उपसरपंच माधवलाल डांगी, भेरूलाल गुर्जर, बंटी गाडरी, हेमराज गाडरी, देवीलाल जाट, ललित सिंह भाटी, पुष्कर वैष्णव, सोनु लोहार, हेमेंद्र मालवीय सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

paliwalwani
पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News