रतलाम/जावरा
जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन जगदीश राठौर अध्यक्ष, भेरूलाल मालवीय महामंत्री मनोनीत
paliwalwaniविजय राठौर कोषाध्यक्ष सहित 28 अन्य पदाधिकारी एवं 15 सदस्य की कार्यकारिणी घोषित
रतलाम जिला ब्यूरो चीफ : 9425490641
जावरा : जावरा, पिपलोदा, ताल, एवं आलोट तहसील तहसील के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 45 पत्रकारों के सहयोग से जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन किया गया है. जिसमें वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर अध्यक्ष, भेरूलाल मालवीय महामंत्री एवं विजय राठौर को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
अन्य पदाधिकारी इस प्रकार है : डॉ. जाकिर कुरैशी उपाध्यक्ष (जावरा), राजकुमार चावडा (बड़ावदा), एजाज शेख (पिपलोदा), शिव शक्ति शर्मा (ताल), जेपी मालानी (सुखेड़ा), राकेश मालवीय (कालूखेड़ा), कपिल जंगलवा आलोट (सभी उपाध्यक्ष), चेतन राठौर (बड़ावदा), राजेंद्र सिंह सिसोदिया (ताल), जितेंद्र बरौला (आलोट), मनीष जायसवाल (पिपलोदा), मुकेश नाथ राठौर (कालूखेड़ा), अवध नारायण मालपानी (सुखेड़ा), पवन धाकड़ (सरसी), कमलेश जायसवाल रिंगनोद (सभी सचिव), राजू मेवाड़ा (जावरा), वाजिद पठान (जावरा), प्रकाश चंद्र यति (ताल), डॉ. राजकुमार पीपाड़ा (जावरा), चंद्रशेखर चौहान जावरा (सभी संगठन सचिव), शिरीष सकलेचा (बड़ावदा), रूप सिंह (कालूखेड़ा), वाहिद पठान (ताल), नरेंद्र राव (जावरा), समरथ सेन बड़ावदा (सभी मीडिया प्रभारी), सुनील असावरे (जावरा), चेतन जायसवाल (बड़ावदा), महेंद्र सिंह सिसोदिया रियावन (सभी मीडिया प्रभारी), मधुबाला राठौर (जावरा), सुश्री नीलम ज्योति चंद्रावत (चिकलाना), चेतन जायसवाल (बड़ावदा), पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया (ताल), लखन पवार (जावरा), अर्जुन नेका (हॉट पिपलिया), लक्ष्मी नारायण बगड़ धाकड़ (चिकलाना), राघवेंद्र सिंह डोडिया (नवेली), गोवर्धन परमार (नेगरुन - ताल), तस्लीम उद्दीन आरिफ खान एवं मोहम्मद शरीफ कुरैशी (सभी कार्य समिति सदस्य जावरा), के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया पत्रकार को शामिल किया गया है, उल्लेखनीय है कि जिला बास्केटबॉल संघ जावरा, आरएसएस जिला जावरा, बजरंग दल जिला जावरा, एवं हिंदू महासभा जिला जावरा की तर्ज पर जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन किया गया है.पालीवाल वाणी मीडिया समूह सहित कई पत्रकारों ने नवीन कार्यकारिणी के उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकानाएं देते हुए बधाई दी.