चारभुजा। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के तत्वाधान में चारभुजा गढ़बोर में नव निर्मित उद्येश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय नूतन मंदिर व शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से 24 श्रेणी पालीवाल समाज की धर्मशाला में बडली वाले हनुमानजी, गोमती रोड चारभुजा में शनिवार सुबह 8.15 गणेश गौरी पूजन, यज्ञ हवन, प्रारंभ मूर्ति अधिवास स्पन इत्यादि होगा।
दिनांक 17 नवंबर 2019 रविवार को प्रातः 8.15 यज्ञ हवन, शांति पोष्टिक होम, 11.21 बजे नूतन मंदिर शिव परिवार मूर्ति, कलश, ध्वजा दंड, ध्वजा, प्रतिष्ठा पूर्णा आहुति तत्पश्चात समाज के प्रतिभावान विद्यार्थीयों का सम्मान समारोह एवम् महाप्रसादी आदि का आयोजन हो रहा है। जिसमें समस्त पालीवाल समाज बंधु सादर आमंत्रित है।
आयोजकगण में सर्वश्री गोवर्धनलाल जी, चरण सोहनलाल जी, रतनलाल जी, उदयलाल जी, हुकमीचंद जी, चरण मनोज जी, हिमांशु जी सहित समस्त जोशी (मुणावत) परिवार, रिंछेड, माची की भागल (टांकडा) है। निवेदक के रूप में समस्त 24 श्रेणी पालीवाल समाज एवं 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति, खमनोर, राजसमंद, मेवाड। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आमंत्रित पत्रिका समय पर नहीं पहुंच पाई होतो सोशल मीडिया के माध्यम से आप सभी सहपरिवार सादर आमंत्रित है। कार्यक्रम को लेकर सर्वश्री बसंत पालीवाल, उदयलाल पालीवाल, विनय पालीवाल, रतनलाल पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, पूथ्वीराज जोशी, नानालाल जोशी, रमेशचंद्र जोशी, कालूलाल जोशी, मोहनलाल जोशी, इंद्रमल जोशी, किशनलाल जोशी, रोशनलाल जोशी, राजू जोशी, प्रवीण जोशी, तरूण जोशी, रामू जोशी, गोपाल जोशी, रूपचंद्र जोशी, दिनेश जोशी, गिरीश जोशी, भावेश जोशी, प्रकाश जोशी, नरेश जोशी, धर्मचंद्र जोशी, जितेन्द्र जोशी, प्रवीण जोशी, कपिल जोशी, पियुष जोशी, देवीलाल जोशी, चिराग जोशी, धर्मेंश जोशी, हितेश जोशी, आर्यन जोशी, आशंश जोशी, जगदीश पालीवाल सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी व समाजजन सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Kishan Paliwal M. Ajnabee ... ✍
🔹 Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
🔹 Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- [email protected]
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...