राजसमन्द

श्री राधेश्याम पालीवाल के सेवानिवृत्त होने पर किया सम्मानित

Devnarayan Paliwal ... ✍️
श्री राधेश्याम पालीवाल के सेवानिवृत्त होने पर किया सम्मानित
श्री राधेश्याम पालीवाल के सेवानिवृत्त होने पर किया सम्मानित

राजसमंद। वरिष्ठ पेशकार पारिवारिक न्यायालय जिला न्यायालय राजसमंद न्यायिक सेवा 40 बर्ष 7 माह डिप्टी जिला राजसमंद के श्री राधेश्याम जी पालीवाल के सेवानिवृत्त के अवसर पर न्यायालय परिसर में खुशनुमा माहौल में सेवानिवृत्त हुए तो सब की आंखे नम हो गई। हर कोई उनके कार्यों की प्रशंसा कर रहा था। कार्य के प्रति निष्ठावान होकर समय पर कार्यालय में आना उनकी दिनचर्या थी। आज जब उन्होंने न्यायिक सेवा के 40 वर्ष 8 माह पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए तो परिजनों ने उनके सम्मान में समारोह रखा। विदाई समारोह में पुरा परिवार खुश होकर नाचते हुए नृत्य कर रहा था ओर परिवार की मातृशक्ति भी नाचती गाते नृत्य करते हुए चल रही थी। इस मौके पर श्री राधेश्याम पालीवाल की आंखो में अमृतधारा के आंसू निकल रहे थे। वे खुश थे कि मेरे सेवानिवृत्त पर पुरा परिवार मेरे साथ कदम-ताल करते हुए चल रहे है।

पुरा परिवार रहा मौजूद

इस अवसर पर पुरा स्टाफ सहित उनकी माताजी श्रीमती दोल बाई पालीवाल, उनके छोटे भाई कैलाश जी, लक्ष्मण जी, बहिन सीतादेवी-प्रेमशंकर पुरोहित, कांता-भीमशंकर पालीवाल, उनके सूपूत्र धर्मेन्द्र-कविता पालीवाल, अशोक-मंजू पालीवाल, पुत्री हेमलता-पुष्पेन्द्र पालीवाल, रेखा-सुरेश पालीवाल सहित कई परिजन मौजूद थे।

paliwalwani

paliwalwani

श्री राधेश्याम पालीवाल ने अपनी बात साझा की

श्री राधेश्याम जी पालीवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि में न्यायविभाग में 40 माह 7 माह तक की सेवाएं पूर्ण करने के बाद दिनांक 31 अगस्त 18 को सेवानिवृत्त होने पर फर्क महशुस कर रहा हुं। मुझे आप लोगों ने काफी स्नेह दिया...में आप सबका आभारी हुं। श्री राधेश्याम जी पालीवाल उदयपुर, राजसमंद न्याय क्षेत्र में विभिन्न पदों पर कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान मेरे समस्त स्टाफ कर्मचारी ओर अधिकारियों ने पुरा सहयोग मिलता मिला। में जहां भी पदस्थ रहा मैंने प्रयास किया कि न्यायालय एवं कार्यालय का कार्य टीमवर्क के रूप में संपादित होता रहे। मुझे जब भी कोई विभागीय कार्य करने का दायित्व मिला मैने उसे कभी छोटा नहीं समझा...हर कार्य को मैने चुनौति के रूप में स्वीकार कर...उसे सफलता पूर्वक पुरा किया। श्री राधेश्याम पालीवाल ने आगे कहा कि नवनियुक्त कर्मचारी साथियों से अनुरोध है कि आप भी सदैव कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर आगे बेहतर तरक्की पाएं।

paliwalwani

paliwalwani

मेरे योग्य सेवा की आवश्यकता हो तो मुझे याद करना

श्री राधेश्याम पालीवाल ने एक बहुत ही अच्छी पहल करते हुए कहा कि में सेवानिवृत्त जरूर हो रहा हुं। लेकिन आप सभी को आश्वासित करना चाहता हुं कि आप मुझे कभी भी न्यायिक जगत से अलग नहीं समझें ओर सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी जहां कहीं भी मेरे योग्य सेवा की आवश्यकता हो तो मुझे याद करना में अपना काम छोड़ कर सबसे पहले न्यायिक सेवा करने का तत्पर रहुंगा।

paliwalwani

paliwalwani

आभार व्यक्त किया

आज आप सभी ने मिलकर मेरो जो सम्मान किया उसके लिए में ओर मेरा परिवार आपका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता हुं। पुरे स्टाफ सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से श्री राधेश्याम पालीवाल के उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal ... ✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News